Panto Hindi

Panto Hindi - Jokes News Fact वेबसाइट में सब कुछ हिंदी में मिलेगा pantohindi.blogspot.com.

  • home
  • share market
  • Trading
क्या आप पैसे से पैसा कमाना चाहते है?
अमीर और अमीर क्यू होते है क्या आपको पता क्युकी उन्हे पैसे से पैसा कमाना आता है अगर आप भी पैसे से पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढे - पैसे से पैसा कमाना सीखे
Home
share market

शेयर मार्केट क्या है? | शेयर मार्केट का सम्पूर्ण ज्ञान | stock market ki puri jankari hindi mein

by kisan gond At May 09, 2022
शेयर मार्केट क्या है?


शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में पैसे निवेश करके लाखो, करोड़ो कमाया जा सकता है लेकिन भारत के लोगो को स्टॉक मार्केट का ज्ञान ना होने के कारण वो अपने पैसे निवेश नहीं करते है अगर आपको जानना है स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट काम कैसे करता है तो इस लेख को पूरा पढ़े इस लेख में आपको शेयर मार्केट का सम्पूर्ण ज्ञान मिलेगा।

Table of Contents

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट या इक्विटी मार्केट इन तीनो का मतलब एक ही होता है,अगर आप सोच रहे है शेयर क्या होता है तो शेयर का अर्थ होता है हिस्सा और मार्केट जिसे हिंदी में हम बाजार बोलते है, आसान भाषा में कहे तो शेयर मार्केट वह जगह है जहा किसी सूचीबद्ध(listed) कंपनी की हिस्सेदारी खरीदी और बेचीं जाती है।


अब आपके मन एक सवाल उठ रहा होगा की भारत में कितने शेयर बाजार है तो मै आपको बता दू भारत में बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दो लोकप्रिय शेयर बाजार हैं जिसे स्टॉक एक्सचेंज भी कहा जाता है।

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाते है?

शेयर मार्केट क्या होता है इसे समझने के बाद आप ये जानना चाहते होंगे की शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए तो इसका उत्तर है जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदने के बाद आप उस कंपनी का कुछ प्रतिशत मालिक बन जाते है और अगर भविष्य में वो कंपनी मुनाफा कमाती है तो आपके ख़रीदे हुए शेयर के हिसाब से कुछ प्रतिशत मुनाफे का हिस्सा आपका भी होता है।


जैसे मान लीजिये आपको कोई X नाम की कंपनी खोलना है और आपके पास 20000 रूपये है लेकिन 20000 कम है X नाम की कंपनी खोलने के लिए, 10000 आप अपने दोस्त से लेते है कंपनी खोलने के लिए और उसे अपनी कंपनी का हिस्सेदार बना देते है।


तो इस हिसाब से कंपनी में आपका दोस्त 33 .3 प्रतिशत का मालिक बन जायेगा और जब X नाम की कंपनी को मुनाफा होगा तो मुनाफे में से 33.3 प्रतिशत हिस्सा आपको अपने दोस्त को देना होगा, यही है शेयर मार्केट का गणित और इसी तरह एक अच्छे कंपनी में पैसे निवेश करके शेयर बाजार से पैसे कमाए जाते है।

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट है जरुरी

शेयर मार्केट से शेयर खरीदने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है क्युकी जब भी आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो उस शेयर का रिकॉर्ड आपके डीमैट अकाउंट में सेव रहता है, डीमैट अकाउंट के साथ आपका ट्रेडिंग अकाउंट भी खुल जाता है।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए?

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की किस कंपनी का शेयर ख़रीदे अगर आप कंपनी के बारे में रीसर्च नहीं करते है और ऐसे ही किसी भी कंपनी में अपना पैसा निवेश कर देते है तो शायद क्या पता आपका पैसा डुब जाए


इसलिए शेयर मार्केट में पैसा उस क्षेत्र में लगाए जिस क्षेत्र की आपको बहोत जानकारी हो।

शेयर मार्केट के क्षेत्र

शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी के बाद निवेशकों को समझ नहीं आता की शेयर बाजार में कैसे करें निवेश की शुरुआत इसलिए आपको सबसे पहले यह जानना जरुरी है की शेयर मार्केट में अलग अलग क्षेत्र होते है इनमे से आपको एक क्षेत्र को बढ़िया से समझ के निवेश कर सकते है यह रही कुछ प्रमुख क्षेत्रो के नाम

  • Automotive
  • Banking & Financial Services
  • Cement & Construction
  • Chemicals
  • Consumer Durable
  • Consumer Non-durable
  • Engineering & Capital Goods
  • Food & Beverages
  • Information Technology
  • Manufacturing 
  • Media & Entertainment
  • Metals & Mining
  • Oil & Gas
  • Pharmaceuticals
  • Retail & Real Estate
  • Telecommunication
  • Utilities

किस क्षेत्र में करे निवेश

ऊपर आपको कुछ प्रमुख क्षेत्रो के नाम बताया गया है अब आपको इसमें से उस क्षेत्र की कंपनी में निवेश करना चाहिए जिस क्षेत्र में आपको बहोत जानकारी हो यदि आप ऐसा क्षेत्र चुनते है जिसके बारे में आपको जानकारी है तो आप अंदाजा लगा सकते है की भविष्य में वो कंपनी को मुनाफा होगा या हानि


यदि आपको लगता है की कंपनी को हानि हो सकती है तो आप अपना पैसा उस कंपनी में निवेश नहीं करेंगे और आपका हानि होने से बच सकते है।

Tags: share market

Comments

Post a Comment
Subscribe to: Post Comments (Atom)

Popular Posts

150+ Double meaning questions in hindi with answer | Dirty mind test questions and answer  in hindi

150+ Double meaning questions in hindi with answer | Dirty mind test questions and answer in hindi

2022 में होली कब है? | 2022 में मार्च में कितने तारीख को होली है? | होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब है? | होलिका दहन कितने बजे हैं?

2022 में होली कब है? | 2022 में मार्च में कितने तारीख को होली है? | होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब है? | होलिका दहन कितने बजे हैं?

 A नाम के लोग प्यार स्वभाव कैरियर में कैसे होते है

A नाम के लोग प्यार स्वभाव कैरियर में कैसे होते है

[2022] Holi Essay in Hindi for class 2 | Few lines on Holi in Hindi for class 2

[2022] Holi Essay in Hindi for class 2 | Few lines on Holi in Hindi for class 2

B नाम के लोग प्यार कैरियर और स्वभाव में कैसे होते है?

B नाम के लोग प्यार कैरियर और स्वभाव में कैसे होते है?

[BEST] Double meaning jokes in Hindi

[BEST] Double meaning jokes in Hindi

[BEST] Funny questions in Hindi with answer

[BEST] Funny questions in Hindi with answer

Husband wife Romantic love Story in Hindi

Husband wife Romantic love Story in Hindi

[2022] प्रेम और आकर्षण के बारे में 40 मनोवैज्ञानिक तथ्य

[2022] प्रेम और आकर्षण के बारे में 40 मनोवैज्ञानिक तथ्य

holi essay in hindi for child

holi essay in hindi for child

Labels

cute romantic love stories Essay Facts in hindi festival freelancing google lyrics mantra Moral Stories In Hindi Motivational story in Hindi Osho in hindi storie आई पी एल हिंदी जोक्स
Copyright © Panto Hindi
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • TERMS AND CONDITIONS
  • DISCLAIMER