ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं? | Types of Trading style in share market in Hindi
शेयर मार्केट मे 80 प्रतिशत लोगों को पता होता है की शेयर बाजार में ट्रेडिंग क्या है? और बहोत लोग ट्रेडिंग करते भी है लेकिन ट्रेडिंग मे उन्हे ज्यादातर हानी ही होती है, हानी होने का सबसे बडा कारण है की वो ऐसा ट्रेडिंग स्टाइल चुन लेते है जो उनके व्यक्तित्व के अनुकूल नहीं है। अगर आप ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपने व्यक्तित्व के अनुकूल ट्रेडिंग स्टाइल चुनना पड़ेगा और आज आपको इस लेख मे मै आपको ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते है पूरा विस्तार मे बताऊँगा। Table of Contents शेयर बाजार मे ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है? शेयर बाजार मे ट्रेडिंग करने के तो बहोत से प्रकार है लेकिन आप जब ट्रेडिंग करने जाएंगे तो आपको ट्रेडिंग करने की 2 ही विकल्प दिखेगा जिसमे इंट्राडे टेडिंग और डेलेवेरी ट्रेडिंग, इन्ही दोनों विकल्पों मे ट्रेडर् अलग-अलग तरीके से ट्रेड करके ट्रेडिंग के कई सारे प्रकार बना दिए जो ट्रेडिंग करने को समय सीमा के आधार पर चार भागों स्कालपिंग ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग और पॉजिसनल ट्रेडिंग मे बाटा गया है। इंट्राडे ट्रेडिंग इंट्राडे ट्रेडि