डेरिवेटिव क्या है?

डेरिवेटिव का मीनिंग हिन्दी मे व्युत्पन्न या व्युत्पादि होता है, कोई वस्तु जिसका मूल्य किसी अन्य वस्तु द्वारा व्युत्पन्न होता है उसे डेरिवेटिव कहते है। उदाहरण : जैसे एक कागज के टुकड़े का कुछ खास मूल्य नहीं होता है लेकिन वही कागज के टुकड़े पे अगर भारतीय रिजर्व बैंक लिखा हो और गवर्नर की हस्ताक्षर होने पर उसका मूल्य ज्यादा हो जाएगा, उस नोट का जो मूल्य है वो व्युत्पन्न गवर्नर के कारण हो रहा है। डेरिवेटिव का प्रयोग भविष्य मे होने वाली हानी को कम करने और ट्रेडिंग करने मे होता है आईए डेरिवेटिव ट्रेडिंग को विस्तृत रूप समझते है। Table of Contents डेरिवेटिव कितने प्रकार के होते है? डेरिवेटिव चार प्रकार के होते है। फॉरवर्ड फ्यूचर ऑप्शन स्वैप फॉरवर्ड, फ्यूचर, ऑप्शन और स्वैप एक प्रकार का अनुबंध (contract) होता है जिसे हम भविष्य मे होने वाले हानी से बचने के लिए और ट्रेडिंग करने के लिए करते है जिसे हम डेरिवेटिव ट्रेडिंग भी कहते है। फॉरवर्ड कान्ट्रैक्ट क्या होता है? फॉरवर्ड अनुबंध (contract) को हम हानी से बचने लिए करते है इसमे ट्रेडिंग नहीं ह...