A नाम के लोग प्यार स्वभाव कैरियर में कैसे होते है
नमस्ते, दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा अक्षर A से शुरू होने वाले नाम के व्यक्ति कैसे होते है या इनका स्वाभाव कैसा होता है, Aअक्षर वाले प्यार में कैसे होते है और इनका आचार, व्यव्हार, शुभ दिन, शुभ रंग, शुभ अंक, विवाह वर्ष और कौन से वर्ष में मिलती है इन्हें सफलता जो इनके कार्रिअर को देती है श्रेष्ठ मुकाम
यह लोग खुद को किसी भी परिस्थति में ढाल लेने की गजब की छमता रखते है आप इन लोगो में कुछ ऐसा भी गुड देख सकते है आवश्यकता होने पर ये लोग अपने चातुर्यता के दम पर भीड़ से अलग दिखने में सक्षम होते है।
स्वं से जुड़े किस भी कार्य को चाहे अध्धयन, करियर, नौकरी या कोई भी व्यवसाय हो अपने जीवन से जुड़े किसी भी कार्य को अंजाम देने के लिए चाहे जो भी करना पड़े ये लोग करते है या फिर यह भी कहा जा सजता है की अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए इनमे एक अलग सा जूनून सवार होता है।
चाहे बात रिश्तो की हो या काम की इनका विचार बिलकुल खुला हुआ होता है अकसर आप लोगो ने देखा होगा की किसी व्यक्ति की कमी अगर उसे बता दे तो उसे क्रोध आ जाता है किन्तु जिन व्यक्तियों का अक्षर A से प्रारंभ होता है ये लोग अपने गलती और कमी को स्वीकार करते है और उस बात को अमल कर उसको सुधारने की पूरी कोशिस करते है।
इन्हें साफ़ सुथरी बात करना पसंद होता है या फिर इसे कह सकते है की इन्हें सीधे मुद्दे की बात करना और सुनना पसंद होता है।
यदि A नाम वाले जातको की कुंडली में बुध प्रबल हो तो इनकी वाणी बहोत मधुर होती है और शब्द कोशिका भंडार इनमे परी पूर्णता से देख सकते है किसी व्यक्ति को समझना इनके लिए बहोत आसन होता है समाज परिवार, कुटुंब व्यापार, मित्रगणों के अन्दर इनका अलग ही स्थान होता है।
यह लोग ह्रदय के बहोत भावुक होते है और असहाय व्यक्तियों की सहायत करना इनको बहोत पसंद है जिन व्यक्तयो का नाम A अक्षर से प्रारंभ होता है ऐसे जातक अगर विद्या में परिपूर्ण दक्षता न भी प्राप्त कर पाए तो भी अपने मेहनत और चातुर्यता के दम पर ये लोग अपने जीवन में सफल होते है।
स्वं के परिवार को समस्त खुसिया देने का गुण भी इनमे पाया जाता है या यह मान लीजिये इनके परिवार से बढकर इस दुनिया में कुछ भी नहीं सदैव खुद के परिवार को कैसे खुश रखा जा सकता है कोई इनसे सीखे।
यह लोग मस्त मौजी मिजाज़ के होते है सुनते सबकी है किन्तु करते खुद की मन की है जब तक कोई व्यक्ति इनकी हा में हा मिलाता है तब तक वह व्यक्ति इनका अति प्रिय होता है किन्तु कोई व्यक्ति इनके विपरीत बोल जाए तो इनको क्षण भर में क्रोध आ जाता है।
हालकी इनके मन में किसी प्रकार की पाप और घृणा की भावना नहीं रहती लेकिन विपरीत बोलने वाले के लिए पल भर के लिए ही सही लेकिन क्रोधित हो जाते है कई बार अपने खुले मिजाज के चलते कुछ ऐसी बाते बोल जाते है जिसका पछतावा इनको अपने जीवन में कई बार भोगना पड़ता है।
वैसे कहा जाए तो इन्हें प्यार के मामले में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है इनका स्वं का व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है की स्वं सामने वाला व्यक्ति आके इनको इज़हार कर देता है।
बात करे करियर की तो इनको लेखन, टेक्नोलॉजी, पुलिस, पत्रकार, कलाकार, सर्जन, गुप्तचर, न्यायलय, होटल इत्यादि क्षेत्रो में मिलती है इन्हें सफलता या फिर यह कह सकते की बताये गए क्षेत्रो में इन्हें प्रयास करने से जल्दी सफलता मिलती है।
बात करे अगर विवाह वर्ष की तो इनका विवाह ज्यादातर 25, 27, 29, 30 और 31वे वर्ष में होती है और इनका शुभ अंक 1, 3, 5, 7 मान्य है इनके लिए सुभ रंग गुलाबी, पिला और सफ़ेद मान्य है और सुभ दिन सोमवार, बुधवार व् गुरूवार मान्य है।
![]() |
A naam wale log kaise hote hai |
A naam wale vyakti ka swabhav kaisa hota hai?
ज्योतिष शब्द वर्ण माला में बताया गया है जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर A से प्रारंभ होता है वे काफी मेहनती और धैर्यवान होते है इन्हें Attractive दिखना और Attractive दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद आते है।यह लोग खुद को किसी भी परिस्थति में ढाल लेने की गजब की छमता रखते है आप इन लोगो में कुछ ऐसा भी गुड देख सकते है आवश्यकता होने पर ये लोग अपने चातुर्यता के दम पर भीड़ से अलग दिखने में सक्षम होते है।
स्वं से जुड़े किस भी कार्य को चाहे अध्धयन, करियर, नौकरी या कोई भी व्यवसाय हो अपने जीवन से जुड़े किसी भी कार्य को अंजाम देने के लिए चाहे जो भी करना पड़े ये लोग करते है या फिर यह भी कहा जा सजता है की अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए इनमे एक अलग सा जूनून सवार होता है।
चाहे बात रिश्तो की हो या काम की इनका विचार बिलकुल खुला हुआ होता है अकसर आप लोगो ने देखा होगा की किसी व्यक्ति की कमी अगर उसे बता दे तो उसे क्रोध आ जाता है किन्तु जिन व्यक्तियों का अक्षर A से प्रारंभ होता है ये लोग अपने गलती और कमी को स्वीकार करते है और उस बात को अमल कर उसको सुधारने की पूरी कोशिस करते है।
इन्हें साफ़ सुथरी बात करना पसंद होता है या फिर इसे कह सकते है की इन्हें सीधे मुद्दे की बात करना और सुनना पसंद होता है।
यदि A नाम वाले जातको की कुंडली में बुध प्रबल हो तो इनकी वाणी बहोत मधुर होती है और शब्द कोशिका भंडार इनमे परी पूर्णता से देख सकते है किसी व्यक्ति को समझना इनके लिए बहोत आसन होता है समाज परिवार, कुटुंब व्यापार, मित्रगणों के अन्दर इनका अलग ही स्थान होता है।
यह लोग ह्रदय के बहोत भावुक होते है और असहाय व्यक्तियों की सहायत करना इनको बहोत पसंद है जिन व्यक्तयो का नाम A अक्षर से प्रारंभ होता है ऐसे जातक अगर विद्या में परिपूर्ण दक्षता न भी प्राप्त कर पाए तो भी अपने मेहनत और चातुर्यता के दम पर ये लोग अपने जीवन में सफल होते है।
स्वं के परिवार को समस्त खुसिया देने का गुण भी इनमे पाया जाता है या यह मान लीजिये इनके परिवार से बढकर इस दुनिया में कुछ भी नहीं सदैव खुद के परिवार को कैसे खुश रखा जा सकता है कोई इनसे सीखे।
यह लोग मस्त मौजी मिजाज़ के होते है सुनते सबकी है किन्तु करते खुद की मन की है जब तक कोई व्यक्ति इनकी हा में हा मिलाता है तब तक वह व्यक्ति इनका अति प्रिय होता है किन्तु कोई व्यक्ति इनके विपरीत बोल जाए तो इनको क्षण भर में क्रोध आ जाता है।
हालकी इनके मन में किसी प्रकार की पाप और घृणा की भावना नहीं रहती लेकिन विपरीत बोलने वाले के लिए पल भर के लिए ही सही लेकिन क्रोधित हो जाते है कई बार अपने खुले मिजाज के चलते कुछ ऐसी बाते बोल जाते है जिसका पछतावा इनको अपने जीवन में कई बार भोगना पड़ता है।
A naam wale vyakti ka pyar
अगर बात करे A अक्षर वाले प्यार में कैसे होते है तो ये रोमांस के मामले में थोडा पीछे ही होते है लेकिन इसका मतलब ये नही वे प्यार और करीबी रिस्तो को ऐमिहत नहीं देते प्यार मोह्हबत को पसंद अवश्य करते है लेकिन इन्हें कर इज़हार करना पसंद नही।वैसे कहा जाए तो इन्हें प्यार के मामले में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है इनका स्वं का व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है की स्वं सामने वाला व्यक्ति आके इनको इज़हार कर देता है।
बात करे करियर की तो इनको लेखन, टेक्नोलॉजी, पुलिस, पत्रकार, कलाकार, सर्जन, गुप्तचर, न्यायलय, होटल इत्यादि क्षेत्रो में मिलती है इन्हें सफलता या फिर यह कह सकते की बताये गए क्षेत्रो में इन्हें प्रयास करने से जल्दी सफलता मिलती है।
बात करे अगर विवाह वर्ष की तो इनका विवाह ज्यादातर 25, 27, 29, 30 और 31वे वर्ष में होती है और इनका शुभ अंक 1, 3, 5, 7 मान्य है इनके लिए सुभ रंग गुलाबी, पिला और सफ़ेद मान्य है और सुभ दिन सोमवार, बुधवार व् गुरूवार मान्य है।
इसे भी पढ़े :-
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने A नाम वाले मित्रो को जरुर शेयर करे निचे आपको whatsapp और फेसबुक का बटन मिल जाएगा शेयर करने के लिए।
Comments